तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली में अखिलेश ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

कोलकाता। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली के मंच से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को केंद्र सरकार व भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार जल्द गिरने वाली है।

कोलकाता के धर्मतल्ला में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि ये लोग इस बार जो सत्ता में आए हैं वो कुछ दिनों के मेहमान हैं। ये सरकार चलने वाली नही है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि केंद्र की सरकार जल्द ही गिरने वाली है।

TMC की शहीद दिवस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जब हम देश की राजनीति को देखते हैं तो आज की चुनौती बढ़ी है। सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं। जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग-अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे

ममता बनर्जी के पढ़े कसीदे
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हुए अखिलेश ने कहा कि वह जान हथेली पर रखकर लड़ती हैं। अखिलेश ने कहा कि केंद्र की सत्ता में विभाजनकारी ताकतें बैठी हैं जो देश को बांटकर राज करना चाहती हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे। निकट भविष्य में उन्हें पराजित किया जाएगा।

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि बंगाल व यूपी के लोगों ने देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ी, जो महज कुछ दिनों के लिए सत्ता में मेहमान हैं। बंगाल ने उन्हें हराया, यूपी भी इस लड़ाई में शामिल हुआ। केंद्र में सत्ता में बैठी यह सरकार, जिसे लोगों की परवाह नहीं है, जल्द ही गिर जाएगी। वे सत्ता के लिए बेताब हैं। हम उन्हें गिरते हुए देखेंगे और जल्द ही हम खुशी के दिन देखेंगे। हम सकारात्मक राजनीति में विश्वास करते हैं। लोगों के जीवन में बदलाव का समय आ गया है। संविधान और देश को बचाने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा।

Related Articles

Back to top button