महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को इनकम टैक्स से क्लीन चिट मिलने को लेकर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने निशान साधा है. राउत ने कहा कि जिस अजित दादा पवार पर सिंचाई घोटाले में आरोप था, उन्हें 100 करोड़ घोटाले में क्लीन चीट मिल गई. नवाब मलिक को क्लीन चिट मिल गई. बीजेपी के साथ में जाते ही सब आरोप खत्म हो गए. सब वाशिंग मशीन में धुल गए. इस देश में क्या हो रहा है
उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है इस दौरान संसद में नोटों की गड्डी मिलने का भी जिक्र किया राउत ने कहा कि 50 हजार का एक बंडल मिल गया उस पर संसद में हंगामा हो रहा है लेकिन अडानी पर बात नहीं हो रही है
डिप्टी CM बनने के 48 घंटे में संपत्ति रिलीज
डिप्टी सीएम बनने के 48 घंटे के अंदर अजित पवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली इनकम टैक्स ने अजित पवार की 1000 करोड़ की संपत्ति रिलीज कर दी 7 अक्टूबर 2021 में छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स ने इन संपत्तियों को जब्त किया था आईटी ट्रिब्यूनल ने कहा कि विभाग संपत्ति में हेराफेरी का कोई सुबूत पेश नहीं कर सका अजित पवार ने 5 दिसंबर को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी
आयकर विभाग ने अक्टूबर 2021 में अजित पवार, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार की करीब 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर छापेमारी की थी इस कार्रवाई के खिलाफ अजित पवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था
ममता बनर्जी को लेकर राउत ने क्या कहा
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने के सवाल पर राउत ने कहा कि हम ममता जी की इस राय को जानते हैं. हम यह भी चाहते हैं कि वह भारत गठबंधन का एक प्रमुख भागीदार बनें चाहे वह हो चाहे ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल हों या शिवसेना, हम सब एक साथ हैं हम जल्द ही कोलकाता में ममता बनर्जी से बात करने जाएंगे