“संजय दत्त से जंगल में भिड़ेंगे अजय देवगन, अक्षय कुमार के डायरेक्टर का कुछ तूफानी प्लान!”

अजय देवगन के लिए साल 2024 अच्छा नहीं रहा. कई फिल्मों को रिलीज किया था, जिसमें से ‘शैतान’ ने अच्छा परफॉर्म किया था. यूं तो अजय देवगन के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘रेड 2’, ‘दे दे प्यार दे 2’ समेत कुछ पिक्चर का काम कंप्लीट हो चुका है, तो कुछ पर अब भी काम किया जा रहा है. इनमें से एक है- Ranger. लव रंजन की फिल्म ‘रेंजर’ में अजय देवगन के अपोजिट संजय दत्त काम कर रहे हैं. वो विलेन बनकर अजय देवगन की मुश्किलें बढ़ाएंगे. इसी बीच फिल्म की शूटिंग को लेकर झन्नाटेदार अपडेट सामने आ गया है.

अजय देवगन के लिए साल 2024 अच्छा नहीं रहा. कई फिल्मों को रिलीज किया था, जिसमें से ‘शैतान’ ने अच्छा परफॉर्म किया था. यूं तो अजय देवगन के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘रेड 2’, ‘दे दे प्यार दे 2’ समेत कुछ पिक्चर का काम कंप्लीट हो चुका है, तो कुछ पर अब भी काम किया जा रहा है. इनमें से एक है- Ranger. लव रंजन की फिल्म ‘रेंजर’ में अजय देवगन के अपोजिट संजय दत्त काम कर रहे हैं. वो विलेन बनकर अजय देवगन की मुश्किलें बढ़ाएंगे. इसी बीच फिल्म की शूटिंग को लेकर झन्नाटेदार अपडेट सामने आ गया है.

ये भी पढ़ें...“थिएटर में विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ देखते वक्त हुआ बड़ा हादसा, मच गई अफरा-तफरी”

संजय दत्त से जंगल में भिड़ेंगे Ajay Devgn, अक्षय कुमार का ये डायरेक्टर कुछ  तूफानी करने वाला है! | Ajay Devgn Shoot in Ooty Jungles from march end sanjay  dutt play villain

अजय देवगन अपने सभी काम निपटाने के बाद मार्च एंड से ‘रेंजर’ पर काम शुरू कर देंगे. इस एक्शन पैक्ड एडवेंचर फिल्म में उनका वाइल्ड अंदाज दिखाई देगा. उन्हें एक बार फिर हाई इंटेंसिटी रोल में देखने का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में पीपिंगमून पर एक खबर छपी. इससे पता लगा कि ऊटी के जंगलों में वो शूट करेंगे. संजय दत्त कब से जुड़ेंगे और फिल्म की कहानी क्या होगी, जान लीजिए.

अजय देवगन जंगलों में संजू बाबा से भिड़ेंगे?

Ajay Devgn की फिल्म से बाहर हुए संजय दत्त, 31 साल पुराने केस ने बिगाड़ा  खेल! भोजपुरी एक्टर को मिला शानदार मौका - News18 हिंदी
अजय देवगन की फिल्म ‘रेंजर’ को अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ वाले डायरेक्टर जगन शक्ति बना रहे हैं. वहीं वो कुछ तूफानी भी करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ऊटी के जंगलों से अजय देवगन शूट शुरू करेंगे. वो पिक्चर में रेंजर सिंह का किरदार निभाएंगे. यह एक फॉरेस्ट ऑफिसर होगा, जो जंगलों में जानवरों के अवैध शिकार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ेगा. फिल्म में संजय दत्त विलेन बन रहे हैं. हालांकि, संजू बाबा अभी शूट शुरू नहीं करेंगे. मार्च के एंड में शूट शुरू कर दिया जाएगा, जिसके कुछ वक्त बाद विलेन अपने हिस्से का शूट करने आएगा. अजय देवगन इस तरह की एक फिल्म में पहले भी काम कर चुके हैं, जो ग्राउंड की रियलिटी को दिखाती है. साल 2005 में उनकी फिल्म ‘काल’ आई थी. अब एक बार फिर रेंजर में काम करने वाले हैं. यह वाइल्ड लाइफ पर बेस्ड होगी, जिसमें कई इंटेंस एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलने वाले हैं. दरअसल यह फिल्म असीम अरोड़ा और ऋचा गणेश की किताब से इंस्पायर्ड है, जो 2018 में आई थी.

ये भी पढ़ें..“बॉबी देओल बने सुपरस्टार, 8 नेशनल अवॉर्ड जीते और 17 साल में 6000 लोगों की की मदद”

कब खत्म होगा फिल्म का काम?
इस पिक्चर को लव रंजन प्रोड्यूस कर रहे हैं. मेकर्स की प्लानिंग है कि सितंबर तक फिल्म को किसी भी हालत में खत्म करना है. वहीं 2026 के मिड तक रिलीज करने का प्लान भी है. पता लगा है कि फिल्म में कई बड़े स्केल के एक्शन सीन्स होंगे, जो सिर्फ इंडिया नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्माए जाएंगे.

ये भी पढ़ें…25 साल पहले आईं सलमान खान की फिल्मों की ये एक बात आपने पकड़ी क्या?

Related Articles

Back to top button