AIIMS 2023 रायपुर में निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिन उम्मीदवारों को रुचि है और जिन्होंने अपनी पढ़ाई स्वास्थ्य के क्षेत्र में की है वो अपना आवेदन एआईआईएमएस रायपुर के ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in पर जाकर कर सकते हैं। इस पोस्ट से जुड़ी अधिक जानकारी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

पद का नाम
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर (AIIMS) ने सीनियर रेजिडेंट ( गैर शैक्षणिक) के 71 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

योग्यता
सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई हैI इसकी डिटेल इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं I उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स होना चाहिए साथ ही बीएससी नर्सिंग कैंडिडेट भी आवेदन के पात्र हैंI इसके अलावा अपनी फील्ड में डिप्लोमा या डिग्री होने पर ही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैंI आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष रखी गई है हालांकि सभी पदों के लिए आयुसीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है।

आवेदन करने की तारीख
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर में इन 71 पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2023 तक है।

इंटरव्यू मेथड
मेडिकल साइंस रायपुर में आवेदन करने के बाद वॉक इन इंटरव्यू तय किया गया है जो 29 नवंबर 2023 सुबह 10 बजे से 10.30 बजे के बीच शुरू होगा। प्रत्येक बुधवार को यह इंटरव्यू लिया जाएगा।

उम्र सीमा
ऑल इंडियन इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस रायपुर में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। उम्र में छूट की जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है।

Related Articles

Back to top button