ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआइबीई 18) की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एआइबीई 18 को स्थगित कर दिया है। काउंसिल द्वारा मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 को जारी रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक अब इस परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा। आवेदन किए स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड 18 नवंबर से जारी किए जाएंगे। बीसीआइ ने पहले परीक्षा का आयोजन 29 अक्टूबर को किए जाने की घोषणा की थी और उम्मीदवार एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे।
आवेदन का एक और मौका
दूसरी तरफ, बीसीआइ ने ऐसे सभी स्टूडेंट्स जो कि AIBE XVIII के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके थे, उन्हें इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन का एक और मौका दिया है। स्टूडेंट्स एआइबीई 18 के लिए अब 4 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क 3250 रुपये (एससी/एसटी के लिए 2500 रुपये) का भुगतान 5 नवंबर तक करना होगा। साथ ही, उम्मीदवार अपना सबमिट किए गए अप्लीकेशन में संशोधन या सुधार 6 नवंबर तक कर सकेंगे।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को ऑल इंडिया बार एग्जाम 18 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, allindiabarexamination.com पर करना होगा। वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
AIBE 18 आवेदन 2023 लिंक
बता दें कि बीसीआइ ने एआइबीई 18 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त को शुरू की थी।