AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस यूपी के जौनपुर पहुंच चुकी है सूत्रों के मुताबिक, आज यानि शुक्रवार को पुलिस अतुल की पत्नी निकिता के दोनों घरों पर जाकर दबिश देगी सूचना मिली है कि निकिता सिंघानियां जौनपुर में मौजूद है फिलहाल निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानियां किसी के घर में छिपे हैं
बेंगलुरु पुलिस गुरुवार शाम को ही जौनपुर पहुंच गई थी एक महिला और एक पुरुष, दो सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी बेंगलुरु से जौनपुर पहुंचे हैं नगर कोतवाली जाकर जौनपुर पुलिस से उन्होंने मुलाकात की फिर लिखा पढ़ी करके कागजी कार्रवाई की पूरी बेंगलुरु पुलिस रात होने की वजह से निकिता के घर नहीं गई निकिता के दो घर हैं एक खोआ मंडी में और दूसरा रुहट्टा में इन दोनों घरों पर पुलिस दबिश देगी.
निकिता, निशा सिंघानिया अनुराग सिंघानिया और सुशील सिंघानिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी बैंगलोर पुलिस आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड लेगी लेकिन बेंगलुरु पुलिस के जौनपुर पहुंचने से पहले ही निशा सिंघानिया पूरे परिवार के साथ फरार हो चुकी है उनका कहीं कोई अता-पता नहीं है
कैमरे में कैद तस्वीरें
इससे पहले स्थानीय पुलिस भी उन्हें हिरासत में लेने पहुंची थी. लेकिन उनके घर पर ताला लटका मिला था बुधवार को देर रात ही निकिता की मां और भाई अनुराग घर से निकलते दिखे थे कैमरे में उनकी तस्वीर भी कैद हुई थी
अतुल ने किया सुसाइड
अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया के मां, भाई और चाचा पर गंभीर आरोप लगाए थे वीडियो के जरिए कहा था कि निकिता ने 9 फर्जी केस उनके खिलाफ दर्ज करवाए हैं वो निकिता और उसके परिवार को पैसे दे देकर थक चुके हैं. इनकी डिमांड खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही तंग आकर फिर अतुल ने सोमवार को सुसाइड कर लिया