बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को आज (गुरुवार) आगरा की अदालत में पेश होना है. देशद्रोह के एक मामले में उनकी पेशी है. वह पिछली सुनवाई में उपस्थित नहीं हुई थीं, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 2 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया था.
किसान आंदोलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयान के मामले में आगरा की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से कंगना रनौत को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया था. कोर्ट ने नोटिस के जरिए कंगना रनौत से जवाब मांगा था. कंगना के खिलाफ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए में मुकदमा दायर किया था.
कोर्ट ने क्या कहा था?
कोर्ट ने कहा कि कंगना रनौत को कोर्ट में आकर अपना पक्ष रखना चाहिए. इसके लिए जज ने उन्हें नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. इस मामले को लेकर वकील रमाशंकर शर्मा ने कहा, मैंने एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ केस दायर किया था. 27 अगस्त को हमने उनका एक बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन से लेकर हर मुद्दे पर बात की. उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति पर एक और बयान दिया जो 17 नवंबर, 2021 को अखबारों में प्रकाशित हुआ, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी का अपमान किया.
शिकायत में क्या कहा गया?
राजीव गांधी बार एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर, 2024 को कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया था. इस मुकदमे में कहा गया था कि 27 अगस्त 2024 को कंगना रनौत ने एक बयान दिया था जो अखबारों में छपा था.
एक्ट्रेस ने कहा था कि अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे थे. वहां हत्याएं हो रही थीं, बलात्कार हो रहे थे और अगर उस समय देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो देश में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो जाते. अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा का आरोप है कि कंगना रनौत ने देश के करोड़ों किसानों का अपमान किया है. किसानों को हत्यारा, बलात्कारी और उग्रवादी तक कहा गया है.