मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक कोबरा सांप लेकर पहुंचा। वह डॉक्टर को खोज रहा था। पूछने पर उसने बताया कि इसी सांप ने उसे काट लिया है। यह खबर अस्पताल में तेजी से फैल गई। हर कोई उस शख्स को देखने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने सांप को डिब्बे से निकालने की डिमांड की जिसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है।
लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव में बीती देर शाम एक घर में सांप निकला। सांप निकलने की सूचना पर गांव निवासी सूरज मौके पर पहुंचा। सूरज बचपन से ही सांप पकड़ने में माहिर है। सांप ने पकड़ते समय उसे भी पैर में डंस लिया। उसके बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी।
सांप को पकड़ कर डिब्बे में रखा। अपने भाई के साथ बाइक से अस्पताल के लिए रवाना हो गया। घंटे भर बाद वह मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचा। डिब्बे में सांप लेकर वह इमरजेंसी रूम में पहुंचा तो वहां हड़कंप मच गया।
डॉक्टर ने उसे एंटी वेनम का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद उसने डिब्बे से सांप को भी बाहर निकाला। सांप के बाहर निकलने पर उपचार कराने आए लोग हैरत में पड़ गए। भीड़ लग गई, लोग वीडियो बनाने लगे। फिर सूरज ने सांप को डिब्बे में रखा।