कार्यदायी संस्था पर लगे बेहद गम्भीर आरोप
सीतापुर। विकास खण्ड मछरेहटा की ग्रामपंचायत कंदुवापुर के प्रधान प्रतिनिधि अंशू शुक्ला ने ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था एनसीसी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में चार मजरे है जिसमें से कार्यदायई संस्था द्वारा अभी तीन ही मजरों में पानी की सप्लाई कर सकी है। जबकि एक मजरा रसूलपुर में अभी सप्लाई नही की जा रही है। साथ ही निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों से कनेक्शन के नाम पर सौ रूपये वसूले जा रहे है। बताते चले कि विकास खण्ड महोली की ग्राम पंचायत चितहला में पानी की टंकी भरभराकर ढह जाने के बाद जनपद के जनप्रतिनिधियों में जागरूकता दिखाई दे रही है एक के बाद एक कहीं ग्रामीणों तो कहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्य कर रही कार्यदायी संस्थाओं के कार्य पर सवाल उठते नजर आ रहे है। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना जल जीवन मिशन के तहत देश के ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिये ग्राम पंचायत स्तरों पर पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे आम जनमानस को पेयजल की सुविधा आसान व सुगम हो सके। जिस सम्बन्ध में शासन द्वारा जनपद सीतापुर में एल एण्ड टी व एनसीसी दो कार्यदाई संस्थाओं को ग्रामीणों क्षेत्रो को पानी की टंकी के निर्माण व सप्लाई का काम दिया गया है। जिससे काम जल्द व बेहतर हो सके। इस सम्बन्ध में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय समय पर कार्य की समीक्षा की जाती रही है जिससे कार्य बेहतर और गुणवत्तापूर्ण हो सके। जिला प्रशासन के हर प्रयास के बाद भी विकास खण्ड महेाली में हुई घटना कार्यदायी संस्थाओं के कार्य पर सवाल खड़े करने लगी हैं तो वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्थ द्वारा मानक विहीन व घटिया सामग्री क इस्तेमाल करके पानी की टंकी निर्माण कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय है कि कहीं महोली जैसी घटना अन्य विकास खण्डो में पुनः घटित न हो जाये और जनहानि न हो जाये।
क्यो— बोले डीपीएम एनसीसी अखिलेश
उक्त के सम्बन्ध में जब डीपीएम एनसीसी अखिलेश पाण्डेय से बात की गई तो उन्होने बताया कि सौ रूपये धनराशि लेने के सम्बन्ध में जलनिगम अधिशासी अभियन्ता से बात कीजिए। एक गांव में सप्लाई नही जा रही है इसे टीम भेजकर दिखवाया जायेगा साथ ही सामग्री की भी जांच कराई जायेगी