हरियाणा और महाराष्ट्र का किला बचाने के बाद अब बीजेपी बिहार की मोर्चेबंदी में जुटी

हरियाणा और महाराष्ट्र का किला बचाने के बाद अब बीजेपी बिहार की मोर्चेबंदी में जुट गई है नीतीश कुमार के साथ मिलकर बीजेपी धीरे-धीरे बिहार चुनाव का सियासी पिच तैयार कर रही है मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने के बाद अब बीजेपी साइलेंट तरीके से बिहार का मुद्दा तय करने में जुट गई है

यही वजह है कि जाति जनगणना जैसे बड़े मुद्दे पर एनडीए अब फ्रंटफुट पर खेल रही है शुक्रवार को लोकसभा में पहले राजनाथ सिंह और फिर ललन सिंह ने जातियों की गिनती के मुद्दे पर विपक्ष की घेराबंदी की

नीतीश होंगे बिहार का चेहरा
जनता दल यूनाइटेड के मुखिया नीतीश कुमार ही इस बार भी मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे बिहार पहला राज्य है, जहां मजबूत स्थिति में होने के बावजूद बीजेपी ने अपने सहयोगी पार्टी के नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव से पहले घोषित कर दिया है

नीतीश के नाम की घोषणा बीजेपी ने अपने उन नेताओं से ही करवाया है, जो सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जाते रहे हैं

नीतीश कुमार करीब 18 साल से बिहार के मुख्यंमत्री पद पर काबिज हैं. 2020 के चुनाव में उनकी पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गई इसके बावजूद मुख्यमंत्री की कुर्सी नीतीश कुमार को ही मिली

अब मुद्दा सेट करने की कोशिश
चेहरा तय करने के बाद अब नीतीश कुमार की पार्टी के साथ मिलकर बीजेपी मुद्दा तय करने में जुट गई बिहार में जाति की काट के लिए बीजेपी जाति जनगणना की मांग पर ही चोट कर रही है संसद में संविधान पर बहस के दौरान राजनाथ सिंह ने इस पर कांग्रेस को खाका देने के लिए कहा

यह पहली बार है, जब जाति जनगणना की मांग पर सरकार की तरफ सकारात्मक रूख दिखाया गया है राजनाथ सिंह ने बहस के दौरान यहां तक कह दिया कि सरकार इस पर बहस भी करा सकती है

इतना ही नहीं, जेडीयू की तरफ से सरकार में मंत्री ललन सिंह ने जाति जनगणना की मांग को लेकर अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर ही निशाना साधा. सिंह का कहना था कि इंडिया गठबंधन में जब जाति जनगणना को लेकर प्रस्ताव पास करने की बात कही गई, तो दोनों नेता चुप हो गए

बिहार देश का पहला राज्य है, जिसने जाति आधारित सर्वे का डेटा जारी किया है. अब बिहार में इन्हीं आंकड़ों के आधार पर आरक्षण और अन्य हिस्सेदारी संबंधित मांगे की जा रही है.

कहा जा रहा है कि बिहार के चुनाव में जाति सर्वे और उसके आंकड़े आधारित मुद्दे हावी रह सकते हैं

महिलाओं को भी साधने की रणनीति
जाति के साथ-साथ बिहार में एनडीए की कोशिश महिला मतदाताओं को साधने की है महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में महिलाएं गेमचेंजर बनकर उभरी हैं महिला मतदाताओं की वजह से कहा जा रहा है कि दोनों ही राज्यों की सरकार रिपीट हो गई

बिहार में भी इसी वजह से महिलाओं को साधने की कवायद की जा रही है. नीतीश कुमार खुद महिलाओं को साधने के लिए महिला संवाद यात्रा निकाल रहे हैं.

कहा जा रहा है कि महिला संवाद यात्रा से फीडबैक लेने के बाद नीतीश कुमार कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं इनमें महिला सम्मान राशि बढ़ाने और स्वयं सेवी महिलाओं का ब्याज माफ करना शामिल हैं

बिहार में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं, जहां सरकार बचाने के लिए 122 विधायकों की जरूरत होती है एनडीए इस बार 5 दलों के साथ मैदान में है बीजेपी के अलावा जेडीयू, रालोमा, लोजपा (आर) और हम एनडीए गठबंधन में शामिल है

दूसरी तरफ 6 दलों के साथ इंडिया गठबंधन भी मैदान में उतरेगी इंडिया में कांग्रेस, आरजेडी, माले, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी पार्टी शामिल हैं

इसके अलावा प्रशांत किशोर की पार्टी पूरे चुनाव को त्रिकोणीय बनाने में जुटी हुई है पीके की पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले ही मैदान में उतरेगी

Related Articles

Back to top button