नई दिल्ली। देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज ही कैबिनेट और राज्य मंत्री भी शपथ लेंगे।
मोदी सरकार 3.O में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। समारोह में 8 हजार से अधिक गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
ऐसा होगा मंत्री पद की शपथ लेने का क्रम
मोदी के पीएम पद की शपथ लेने के बाद राजनाथ मंत्री पद की शपथ लेंगे। उसके बाद अमित शाह, और गडकरी शपथ लेंगे। चौथे नंबर पर जेपी नड्डा और फिर पांचवें पर शिवराज शपथ लेंगे।
मोदी के बाद राजनाथ लेंगे मंत्री पद की शपथ, मंच पर इस क्रम में लगाई कुर्सियां
थोड़ी देर में मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे। मोदी के बाद राजनाथ मंत्री पद की शपथ लेंगे। मंच पर क्रम में कुर्सियां लगा दी गई हैं।
थोड़ी देर में मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ
मोदी थोड़ी देर में पीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति भवन में मेहमानों का आना शुरू हो गया है।
प्रफुल्ल पटेल के मंत्री पद ऑफर ठुकराने पर क्या बोले अजित पवार?
प्रफुल्ल पटेल के मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होने पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और हमें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री लेना ठीक नहीं लगा।
राष्ट्रपति भवन में मेहमानों का आना शुरू
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन में मेहमानों का आना शुरू हो गया है।