नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर फैंस में अलग ही लेवल का क्रेज बना है। 70 पार की उम्र में भी रजनीकांत एक्शन सहित हर सीन को इतनी शानदार तरीके से निभाते हैं कि लोग तारीफ करते नहीं थकते। 12 दिसंबर को रजनीकांत का 73वां जन्मदिन था। इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस और चाहने वालों को अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ से अपना फर्स्ट लुक दिखाया।
लाल सलाम का टीजर आया सामने
‘लाल सलाम’ के टीजर में ‘मोइनुद्दीन भाई’ को एकदम अलग लुक में देखा जा सकता है। टीजर की शुरूआत उनके ब्राउन अचकन और पजामा पहने अपने बंगले से बाहर निकलने से होती है। इसके बाद दिखाया जाता है कि एक गाड़ी है जो फैक्ट्री वाले मोहल्ले में जाती है। वहां नीली वर्दी पहने कई लोग हैं।
बर्थडे पर शेयर किया गया फिल्म का टीजर
रजनीकांत के बर्थडे पर शेयर किया गया फिल्म का यह टीजर एक्शन से भरपूर है। लिंका प्रोडक्शंस ने वीडियो को शेयर करते हुए रजनीकांत के कैरेक्टर मोइनुद्दीन भाई को इंट्रोड्यूस किया है। इस दमदार टीजर के बैकग्राउंड में ए आर रहमान का गाना ‘जलाली जलाल बजता है।’ म्यूजिक की वजह से एक्शन सीन और दमदार नजर आ रहा है।
एक्शन सीन कीदिखाई गई झलक
टीजर में फिल्म में होने वाले एक्शन सीन की छोटी सी झलक दिखाई गई है। रजनीकांत गुंडों की पिटाई करते देखे जा सकते हैं। आखिर में वह टोपी लगाए नमाज पढ़ते हुए दिखते हैं।
2024 में रिलीज होगी यह फिल्म
पोंगल 2024 पर ‘लाल सलाम’ दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।
अमिताभ के साथ करेंगे स्क्रीनस्पेस शेयर
‘लाल सलाम’ के अलावा रजनीकांत की झोली में ‘थलाइवा 170’ है। इस मूवी में वह अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीनस्पेस शेयर करते नजर आएंगे। तकरीबन 32 साल बाद दोनों सुपरस्टार्स एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे।