भारी बारिश के बाद पांडुपोल जाने का रास्ता किया बंद

अलवर। अलवर जिले में तेज बरसात होने के कारण सरिस्का स्थित प्रसिद्ध पांडुपोल हनुमान मंदिर जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है।

सरिस्का उप वन संरक्षक राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया कि बाघ परियोजना सरिस्का में स्थित पांडुपोल हनुमान मंदिर जाने वाले रास्ता विगत दिनों व वर्तमान में जारी भारी बारिश के कारण जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है और अभी भी वर्षा का अलर्ट है। रास्ते में कई जगह पेड़ गिर गए हैं और रास्ते में आने वाले नदी व नलों में पानी का अत्यधिक प्रवाह हो रहा है। जिससे कारण पांडुपोल जाने वाला रास्ता बेहद खराब हो गया है। पांडुपोल जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने की आशंका है। इसलिए मंगलवार को पांडुपोल जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन को बंद किया गया है। साथ ही आमजन व अभिभावकों से अपील की है कि परिस्थितियों को मद्देनजर ना तो स्वयं पांडुपोल मंदिर जाये व ना ही परिवारजनों को भी यहां भेजें।

Related Articles

Back to top button