हैदरगढ़ बाराबंकी। कस्बा के पूरे मितई वार्ड मे सोमवार की सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे के किनारे पूरे मितई वार्ड निवासी अशोक कुमार गुप्ता की कपड़े की दूकान व मकान स्थित है। सुबह लगभग दस बजे श्री गुप्ता का छोटा पुत्र रतन दीप गुप्ता 25 वर्ष घरेलू काम निपटा कर अपने कमरे में चला गया।थोड़ी देर बाद उसका एक भाई कमरे में गया तो उसे छत में लगे कुंडे से गमछे के सहारे फांसी से लटकता देख उसकी चीख निकल गई।परिजनों ने आनन-फानन में रतन दीप को नीचे उतारा। घरेलू डाक्टर कों बुलाकर दिखाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। देखते ही देखते मोहल्ले वालों की भीड़ जमा हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप —
मृतक युवक के पिता व भाई प्रदीप ने पुलिस को बताया कि रतन दीप को काफी समय से प्रताड़ित किया जा रहा था।बताया कि मृतक की दिमागी हालत अच्छी नहीं थी।इसी का नाजायज फायदा उठाकर वर्ष 2023 में कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर उसके नाम के एक प्लाट की रजिस्ट्री करा ली।एक सप्ताह तक उसे बंधक बनाए रखने के बाद छोड़ा गया।इस संबंध में कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।बताया कि प्रताड़ित करने वालों में एक हिस्ट्री शीटर अपराधी भी शामिल है।परिजनों ने आरोप लगाया कि दबंग आरोपी रतन दीप को आए दिन पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे।उसे डराकर अवैध वसूली भी करते थे।सोमवार को भी उसे फोन किया गया।बताया कि मृतक के मोबाइल से काल डिटेल एवं वाइस रिकार्डर से पूरी जानकारी मिल जाएगी।परिजनों ने मृतक का मोबाइल पुलिस के हवाले कर दिया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।