आश्रम की जमीन पर कब्जा, शिकायत के बाद पुलिस ने लगाई निर्माण में रोक


हमीरपुर : सुमेरपुर कस्बे के स्टेशन मार्ग स्थित नर्वदेश्वर आश्रम की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने की एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाते हुए न्यायालय के आदेश आने तक निर्माण न करने की हिदायत दी है।

कस्बे के चांद थोक निवासी विजय गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में अवगत कराया है कि स्टेशन मार्ग में उनके पैतृक भूमि है। गाटा संख्या 1268 में शिव मंदिर व बगीचा है। यह स्थान नर्वदेश्वर आश्रम के नाम से जाना जाता है। आश्रम के एक किनारे सड़क की तरफ वर्षों पूर्व राजेंद्र तिवारी ने एक गुमटी रख ली थी और चाय पान की दुकान खोल रखी थी। अब इसी स्थान पर वह पक्की दुकान बनाने की जुगत में है। उसने नगर पंचायत से साठ गांठ बनाकर फर्जी ढंग से हाउस टैक्स लगवा रखा है। जबकि उक्त गाटा संख्या का मुकदमा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विचाराधीन है। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज प्रमोद त्रिपाठी ने विपक्षी को निर्माण न करने की सख्त हिदायत दी है। कस्बा इंचार्ज ने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है जब तक न्यायालय के आदेश नहीं आता है तब तक यथास्थिति बरकरार रहेगी। पुलिस की हिदायत के बाद विपक्षी को करारा झटका लगा है।

Related Articles

Back to top button