दिल्ली में BJP की बम्पर जीत के बाद PM मोदी ने दी कौन सी गारंटी?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई और भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है. भाजपा की जीत के बाद पार्टी समर्थक जीत का जश्न मनाने में जुट गए हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के लिए बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद एक्स पर लिखा, जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. उन्होंने कहा कि यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो.

उन्होंने लिखा किदिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.

विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की होगी अहम भूमिका
पीएम मोदी ने लिखा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो.

उन्होंने एक्स पर लिखा कि मुझे भाजपाके अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.

आपदा की सरकार को हटाने का पीएम ने किया था आह्वान
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला था और दिल्ली में आप की सरकार को आपदा की सरकार करार दिया था.

पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता से आह्वान किया था कि इस आपदा की सरकार से दिल्ली को मुक्त करें और विधानसभा चुनाव परिणाम से साफ है कि दिल्ली चुनाव में भाजपा का प्रचंड बहुमत मिला है, जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार को हार मिली है.

Related Articles

Back to top button