नई दिल्ली। राजस्थान की डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी आलाकमान ने जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी को चुना। जिसके बाद दीया कुमारी ने उन पर भरोसा करने और सेवा करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,”पीएम मोदी को महिलाओं की चिंता है और उन्हें केंद्र में रखकर नीतियां बनाई गई हैं। आज मुझ पर भरोसा दिखाया गया है. इसलिए मैं पीएम मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद देना चाहती हूं।”
वसुंधरा राजे पर दिया कुमारी का बयान
दीया कुमारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “मुझे इसके लिए योग्य मानने और मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए सभी प्रभारी और अन्य सभी मैं यह अवसर पाकर आभारी और खुश हूं। हम साथ मिलकर काम करेंगे।” हालांकि दीया कुमारी ने कथित विवादों की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद नहीं दिए जाने की अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा, “मैं ऐसी चीजों पर टिप्पणी नहीं करती। हम सभी ने मिलकर काम किया है वह भी वहां थीं, मुझे उनका भी आशीर्वाद मिला।”
डिप्टी सीएम “जयपुर की बेटी”
विधानसभा चुनाव में दीया कुमारी ने विद्याधर नगर सीट से कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों से शिकस्त दी। अब वह राजस्थान सरकार का हिस्सा हैं। दीया कुमारी जयपुर रियासत के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं। उन्होंने जयपुर की जनता से खुद को “जयपुर की बेटी” और “सड़कों पर चलने वाली राजकुमारी” कहकर वोट अपील की थी. साल 2013 में बीजेपी में शामिल होने के बाद से दीया कुमारी दो बार चुनाव जीत चुकी हैं।