एएसपी के कार्रवाई के आश्वासन के बाद साढ़े चार घंटे बाद धरना हुआ समाप्त

24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी व कार्रवाई नहीं होने पर भीम सेना ने आंदोलन की दी चेतावनी

बलिया। सिकंदरपुर थाने में करीब साढ़े चार घण्टे बाद अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। एसपी ने कहा कि 24 घंटे के अंदर जो भी आरोपी होगा वह गिरफ्तार होगा और दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर भीम सेना के नेताओं ने चेताया कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो हम कार्यकर्ता सिकंदरपुर चौराहे पर धरना दर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

बता दे कि शनिवार की शाम सिकंदरपुर थाना के खरीद दरौली घाघरा नदी के किनारे एक माह से लापता नवीन राम का कंकाल, आधार कार्ड, कपड़ा व चप्पल जैसे ही मिला वैसे ही सैकड़ों की संख्या में भाटी गांव के महिला व पुरुष के साथ ही भीम आर्मी के नेता, बसपा के नेता थानाध्यक्ष सिकंदरपुर, हल्का दारोगा व सिपाही के ऊपर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी व निलंबित करने की मांग को लेकर करीब साढ़े चार घंटे तक प्रदर्शन किया। अंततः अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा द्वारा गिरफ्तारी व कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया।

Related Articles

Back to top button