आखिर इस गंदगी से कैसे लगेगा संचारी रोगों पर विराम ।

नालियों में भरी पड़ी गंदगी बिलबिला रहे कीड़े।

सिंहपुर अमेठी। संचारी रोगों से बचाव के लिए साफ सफाई बेहद जरूरी है। सरकार इसके लिए जागरूक करने के साथ भरपूर कोशिश भी कर रही है कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में साफ़ सफाई बेहतर हो जिससे संक्रामक रोगों से बचाव हो सके। बावजूद सिंहपुर ब्लाक के अधिकांश गांवों में स्वच्छता अभियान धड़ाम है। गांवों में जमा गंदगी संचारी रोगों पर विराम लगाने में सबसे बड़ा रोड़ा है। ग्राम पंचायत इन्हौना के मोहल्ला रहिमापुर टोला, शिवाला , पुरानी बाजार, सब्जी मंडी इन्हौना मोहल्ला किला,चौधराना में सफाई व्यवस्था की स्थिति तो काफी खराब है। जलनिकास की समुचित व्यवस्था न होने से नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे गांव के लोग गंदगी से गुजरने को मजबूर हैं। इन्हौना निवासी राजेश प्रभात वर्मा, रमेश कुमार लोधी, आदि ने कहा कि जल निकासी के लिए जिम्मेदारों से कई बार कहने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। सिंहपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है नालियों की सफाई व्यवस्था चौपट है।

इन्हौना और अहोरवा भवानी में तमाम जगहों पर सड़क किनारे ही कचरे का ढेर लगा हुआ है । नालियां बजबजा रहीं हैं। यही हाल इन्हौना प्राथमिक केंद्र का है जहां गेट के पास भी है यहां भी कूड़े का ढेर लगा है। पशु अस्पताल इन्हौना परिसर व मार्ग तो पूरा कूड़ा घर बना हुआ है। समाज सेवियो ने कहा कि कूड़ा निस्तारण का प्रबंध न होने से कूड़े का ढेर लगा रहता है, जिससे बीमारी फैलने की आंशका बनी हुई है। इसी प्रकार तमाम ग्राम पंचायतें भी सफाई कर्मियों की लापरवाही के चलते गंदगी से पटी हैं। जब ब्लाक सिंहपुर के एडीओ पंचायत से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के लिए सचिव को निर्देशित किया गया है तथा निरीक्षण भी किया जा रहा है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीओ पंचायत के सख्त निर्देश के बाद भी राजापुर फतेपुर, चिलौली, जिजौली, डांगी बरवलिया, फूला,रसतामऊ, बहुवा , मतेपुर शेखनगाव, पनहौना सिंहपुर, रामपुर पंवारा,कुकहारामपुर, अंगुरी, सातनपुवा, शिवरतनगंज,पेडारा, रामगंज, सहित अन्य कई गांवों में स्वच्छता अभियान पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई पड़ता है आलम यह है कि गांवों की नालियों में गंदगी भरी हुई है बजबजाती नालियों में कीड़े बिलबिला रहे हैं वहीं इस मामले में जब सिंहपुर ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी ऐश्वर्य यादव से बात करने की कोशिश की गई तों उनसे बात नहीं हो सकी।

Related Articles

Back to top button