पीठासीन अधिकारी के विरोध में कल से आमरण अनशन करेंगें अधिवक्ता

हमीरपुर : उच्च न्यायालय गए अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता विफल होने के बाद अब अधिवक्ताओं ने आमरण अनशन करने का एलान कर दिया है। सोमवार से अधिवक्ता आमरण अनशन पर बैठ जाएंगें और कामकाज ठप रखेंगें।
जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला ने बताया कि अधिवक्ता संघ भवन में शनिवार को आमसभा की बैठक हुई। जिसमें उच्च न्यायालय गए प्रतिनिधि मंडल द्वारा वार्ता विफल होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद आम सहमति से चार मार्च से आमरण अनशन करने का प्रस्ताव आम सहमति से पास हुआ। उन्होंने बताया कि अब अधिवक्ता संघ प्रदेश स्तर पर भी अपने आंदोलन को गति देने के लिए सहयोग मांगेगा तथा जजी परिसर से कलेक्ट्रेट तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी और अधिवक्ता धरना स्थल पर आमसभा करेंगें। शनिवार को आयोजित हुई बैठक में प्रशांत किशोर सिंह, रामदत्त पाठक, भगवानदास दीक्षित, सुधीर नगायच, द्रगपाल, कृष्णबिहारी पांडेय, संदीप चंदेल, लोकभूषण राजपूत, शहजाद खान, अनिल शुक्ला, वीरेंद्र राजपूत, प्रशांत सिंह चंदेल, अरविंद सिंह, मिथलेश शुक्ला समेत अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष फूलसिंह कुशवाहा, प्रोग्रेसिव एंड प्रैक्टिसिंग अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्रवीर सिंह चौहान, महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला, कोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह गौर ने सभी अधिवक्ताओं से इस हड़ताल में सहयोग करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button