नई दिल्ली। महिला एशिया कप 2024 में भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने अब तक अपने दो लगातार मैच में जीत हासिल की।
टीम इंडिया ने पाकिस्तान और यूएई को हराया और आज नेपाल को हराकर टीम की नजरें जीत की हैट्रिक पर होगी। इस बीच आईसीसी ने टी20I रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय महिला टीम के कई स्टार प्लेयर्स और श्रीलंका के गेंदबाजों को जमकर फायदा हुआ है। आइए बताते हैं आईसीसी की ताजा रैंकिंग।
ICC की रैंकिंग में Harmanpreet-Shafali सहित इन स्टार्स को हुआ फायदा
दरअसल, आईसीसी की ताजा टी20I रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, ओपनर शेफाली वर्मा और ऋचा घोष को फायदा हुआ है। कप्तान हरमनप्रीत और ओपनर शेफाली आईसीसीसी टी20I बैटर्स रैंकिंग के टॉप-10 के करीब पहुंचने वाली है।
दोनों को चार स्थान का फायदा हुआ और वह इस वक्त 11वें स्थान पर मौजूद है। हरमनप्रीत कौर को यूएई के खिलाफ 66 रन की पारी खेलने का फायदा हुआ, जबकि ऋचा घोष को यूएई टीम के खिलाफ 69 रन की नाबाद पारी खेलने से फायदा मिला।
पेस बॉलर रेणुका सिंह ने भी दो मैचों में अब तक भारत के लिए तीन विकेट चटकाए है और उन्होंने आईसीसी टी20 रैंकिंग में एक स्थान का फायदा मिला। वह 10स्थान से 9वें पायदान पर पहुंची। दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंडर और बॉलर्स रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि स्मृति मंधाना पांचवें स्थान पर है।
श्रीलंकाई गेंदबाजों में प्रियादर्शनी और उदेशिका को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला। श्रीलंकाई की तरफ से शुरुआती दो मैच खेलते हुए प्रियादर्शनी ने 3 विकेट लिए और वह टी20 बॉलर्स की रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंची, जबकि प्रबोधनी ने 4 स्थान की छलांग लगाई और वह 30वें पायदान पर हैं।