डाला( सोनभद्र) नगर पंचायत क्षेत्र की समस्याओं पर आधारित चार सुत्रीय मांगों को लेकर अपना दल एस प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक अंजनी पटेल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को संज्ञान में लेकर मंगलवार को एडीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर जल्द कार्य करने का आश्वासन दिया।
अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा ने बताया कि समस्याओं को लेकर मिले आवेदन के बाद निरीक्षण में पाया गया कि डाला बाजार से लक्ष्मण नगर होते हुए ओबरा संपर्क मार्ग में जोड़ने वाले मार्ग आधा अधूरा ही बना है शेष मार्ग जर्जर अवस्था में है। इसके अलावा डाला बस स्टैंड से सेक्टर बी होते हुए ओबरा जाने वाले खराब मार्ग का नवनिर्माण होना जरूरी है। हाइवे बाधित होने पर बंद इसी मार्ग से वाहनों का आवागमन होता है। दोनों सड़कों की समस्या का समाधान जल्द कराने का प्रयास किया जाएगा। डाला ओबरा- संपर्क मार्ग के जंगल एरिया में स्ट्रीट लाइट नहीं है जिससे अंधेरे में कभी भी कोई घटना दुर्घटना हो सकती है। सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराने का उन्होंने आश्वासन दिया।अपना दल एस नेता अंजनी पटेल ने बताया कि सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि लक्ष्मण नगर होते हुए ओबरा संपर्क मार्ग को जोड़ने वाले अधूरे सड़क को पूरा कर पक्की नाली का निर्माण किया जाए ।बस स्टैंड से सेक्टर बी चौराहा तक स्ट्रीट लाइट व खराब सड़क का नवीनीकरण किया जाए ।रामलीला मैदान से ओबरा संपर्क मार्ग पर दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाई जाए।प्रस्तावित तहसील डाला में न बनने पर उस स्थल में खेल मैदान व कल्याण मंडप बनाया जाए।इस दौरान नागेशमणि पाठक जी, विनोद यादव ,चंद्रशेखर सिंह,अरुण पटेल,सर्वेश पटेल, संजय गुप्ता,दयाशंकर पटेल आदि मौजूद रहे।