एडीजी लखनऊ ने ग्यारह डकैतों पर घोषित किया एक-एक लाख का इनाम

अमेठी। सराफा डकैती कांड में शामिल ग्यारह डकैतों पर एडीजी लखनऊ जोन ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इन बदमाशों के साथ ही पुलिस के लिए सोना की बरामदगी बड़ी चुनौती है। सभी की निगाहें इस केस पर टिकी हैं। खासकर व्यापारी वर्ग में इस वारदात को लेकर खासा आक्रोश व्याप्त है।

शहर से सटे गोड़वा इंटर कॉलेज के पास मंगलवार सुबह मुठभेड़ में पुलिस ने सराफा डकैती कांड में शामिल अमेठी के पीपरपुर के शहरी भीमी गांव निवासी सचिन सिंह व पुष्पेंद्र सिंह, पीपरपुर गांव के त्रिभुवन कोरी उर्फ लाला निवासी को गिरफ्तार किया था।

इन बदमाशों ने डकैती में शामिल अमेठी, आजमगढ़, रायबरेली, जौनपुर, प्रतापगढ़ के 12 बदमाशों के नाम बताए थे। गिरोह का सरगना अमेठी के भवानी नगर थाना मोहनगंज का विपिन सिंह 28 अगस्त को ही रायबरेली कोर्ट में सरेंडर करके जेल में है।

विपिन को छोड़कर बाकी 11 बदमाशों पर एडीजी लखनऊ जोन एसबी शिरडकर ने मंगलवार रात एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी सोेमेन बर्मा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने और आभूषण बरामद करने के लिए सात टीमें लगाई गई हैं।

वारदात में शामिल फुरकान उर्फ गुज्जर निवासी पूरे चंदई चिलौली थाना मोहनगंज जिला अमेठी, अनुज प्रताप सिंह निवासी जनापुर थाना मोहनगंज जिला अमेठी, अरबाज निवासी आशापुर थाना मोहनगंज जिला अमेठी, विनय शुक्ला निवासी सहमेऊ थाना मोहनगंज जिला अमेठी, मंगेश यादव उर्फ कुंभे निवासी अगरौरा थाना बक्सा जिला जौनपुर, अंकित यादव उर्फ शेखर निवासी हरिपुरा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ, अजय यादव उर्फ डीएम निवासी लारपुर थाना सिगरामऊ जिला जौनपुर, अरविंद यादव उर्फ फौजी निवासी चमराडीह थाना फूलपुर आजमगढ़, विवेक सिंह निवासी भवानी नगर थाना मोहनगंज जिला अमेठी, दुर्गेश प्रताप सिंह निवासी नया पुरवा निकट फायर स्टेशन, रायबरेली व एक अज्ञात बदमाश की पुलिस को तलाश है जिन पर इनाम घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button