अपर एसपी ने मॉल, होटल व सार्वजनिक स्थानों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

हमीरपुर : न्यू ईयर को देखते हुए पुलिस प्रशासन बिल्कुल अलर्ट हो गया है जिसके चलते रविवार को एसपी डा. दीक्षा शर्मा के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने भारी पुलिस बल व डाग स्क्वायड टीम के साथ शहर के मॉल, होटल व पार्क समेत सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण कर जायजा लिया। न्यू ईयर की रात होने वाले जश्न को लेकर सभी रेस्टोरेंट व पार्टी स्थलों पर नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं।
रविवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल के साथ रोडवेज बस स्टैंड का जायजा लिया। यहां यात्रियों के बैग आदि चेक किए गए और बसों की भी तलाशी हुई। इसके बाद टीम ने कल्पवृक्ष पहुंचकर वहां का भी जायजा लिया। इसके साथ अटल पथ-वे, चौरा देवी मंदिर, आंबेडकर पार्क, जिला अस्पताल, वी मार्ट, स्मार्ट प्वाइंट समेत रेस्टोरेंट व अन्य स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं न्यू ईयर के लिए शहर में रंग बिरंगे गुलाब समेत अन्य फूलों के गुलदस्ते फूल दुकानों में सजे नजर आए। पेट्रोल पंप के पास दुकान सजाए राजू सैनी ने बताया कि उन्होंने करीब एक लाख रुपये कीमत के फूल, गुलदस्ते समेत अन्य चीजें तैयार की हैं। जिनकी अच्छी खासी बिक्री होने की संभावना है क्योंकि न्यू ईयर आदि में लोगों की पहली पसंद फूल व गुलदस्ते होते हैं।

Related Articles

Back to top button