अमेठी। वर्तमान मानसून के समय जनपद में गोमती नदी में जल स्तर बढ़ने की संभावनाओ के दृष्टिगत गोमती नदी के किनारे स्थित ग्रामों का सोमवार को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अर्पित गुप्ता के निर्देशन में उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी, नायब तहसीलदार एवम तहसील स्टाफ तथा बाजार शुकुल के थाना प्रभारी के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया तथा गोमती नदी के जल स्तर बढ़ने पर की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही के बारे मे अपर जिलाधिकारी ने तहसील की तैयारियों का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी ने नदी के निचले भाग मे निवास करने वाले परिवारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए तथा तहसील प्रशासन को आवश्यकता पड़ने पर इन परिवारों को सुरक्षित स्थानों जो कि शरणालय स्थल के रूप में चिन्हित है पर पहुँचाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त आम लोगों को आवश्यकता पड़ने पर उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना का फोन नंबर 9454416132 एवम तहसीलदार का नंबर 9454416179 पर सम्पर्क की सलाह दी है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार आज गोमती का जल स्तर 80.71 मीटर है जो कि खतरे के स्तर से लगभग 05 मीटर नीचे है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वारा जल स्तर बढ़ने पर नदी में तैरने , नौकायन एवम मछली पकड़ने के लिए गहरे पानी मे नहीं जाने की सलाह जनसामान्य को दी है।