विद्यार्थी परिषद ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
बाराबंकी। शहर स्थित जिला अस्पताल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाराबंकी जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 10 कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फार्मा विज़न के राष्ट्रीय सह संयोजक आकाश पटेल ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष पूर्ण कर 76 में वर्ष में प्रवेश किया है। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाता है। इसी क्रम में इस वर्ष 5 जुलाई से 12 जुलाई तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए है। विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रहित और राष्ट्रहित के लिए कार्य करती चली आ रही है। विद्यार्थी परिषद रक्तदान हेतु समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ समय-समय पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन करती आ रही है।
विभाग संगठन मंत्री अमन मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद समय-समय पर रक्तदान शिविर, रक्त परीक्षण अभियान के माध्यम से छात्रों के बीच रक्तदान हेतु जागरूकता बढ़े इस हेतु बड़े अभियान में भी सहभागिता लिए है। कोरोना महामारी में जब पूरा विश्व त्राहिमाम त्राहिमाम बोल रहा था तब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने न केवल सेवा के माध्यम से भोजन, दवाइयां, ऑक्सीजन पहुंचने का कार्य किया बल्कि जब भी किसी को रक्तदान की आवश्यकता थी तब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं रक्तदान किया है।
रक्तकोष प्रभारी डा. वी.पी. सिंह ने बताया की रक्तदान से किसी को डरने की आवश्यकता नही है। किसी भी तरह की कोई कमजोरी नही आती। रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर का संतुलन बना रहता है। हमारे शरीर से कई बीमारियों का खतरा दूर रहता है। रक्तदान महादान है समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए।
अभिनव वर्मा, अभिषेक वर्मा, प्रिंस शर्मा, विकास, शशांक बाजपेई, प्रशांत मिश्रा, भूपेंद्र सिंह ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से नगर मंत्री विकास वर्मा, जिला परामर्शदाता पंकज कुमार वर्मा, अंकिता मिश्रा, विवेक कुमार, हरजीत कौर, आर.पी यादव व उपस्थित रहे।