सुल्तानपुर में चोरी से बिजली चलाने वाले किसानों पर शुरू हुई कार्रवाई

दोस्तपुर में चार किसान चोरी से चला रहे थे पानी के मोटर, केस दर्ज 

सुल्तानपुर में चोरी से बिजली चलाने वाले किसानों पर विधुत विभाग के अधिकारियों ने नजरें गड़ा दी हैं।छापेमारी करते हुए अधिकारियों ने चोरी से पानी का मोटर चला रहे चार किसानों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। विधुत विभाग द्वारा कराई गई कार्रवाई से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है। 

दरअस्ल ये पूरा मामला दोस्तपुर थानाक्षेत्र के ग्राम देवरी पोस्ट कुम्ही का है। जहां विधुत विभाग को चोरी से बिजली चलाने की सूचना मिल रही थी। इसके क्रम में अवर अभियंता प्रवीण कुमार ने

कहा था कि अगर चोरी करते पकड़ेगे तो सख्त करवाई करेंगे। वरना चोरी करने वाले विद्युत कनेक्शन ले लें। इसके बाद जब सघन चेकिंग अभियान चलाया गया हमारी टीम चेकिंग के लिए गांव में गई। 

इन किसानों पर विभाग द्वारा की गई है कार्रवाई 

वहां पर प्रकाश पुत्र पलटू, झूल्लूर यादव पुत्र सीताराम यादव,  तेजू वर्मा पुत्र संतराम वर्मा तथा बेथरा में वीरेंद्र सोनकर पुत्र छोटेलाल सोनकर को चोरी से मोटर चलाते हुए पकड़ा गया। उसके बाद सभी की वीडियोग्राफी करवाई गई। बाद में सभी के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट के तहत सुल्तानपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आगे भी चोरी से बिजली चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button