कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने फर्जी खाता खुलवाकर गबन किए 19 लाख

बाराबंकी। हैदरगढ़ क्षेत्र में विवादों के लिए चर्चित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज एक बार फिर अखबारों की सुर्खियां बन गया है।आरोप है कि बैंक में फर्जी खाता खोलकर निर्धारित शुल्क, अतिरिक्त शुल्क व पीटीए की 19 लाख की रकम कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने अपने सहयोगी प्रवक्ता, व्यायाम शिक्षक व परिचारक के साथ मिलकर गबन कर ली। इसका खुलासा होने पर कॉलेज के प्रबंधक ने गुरूवार को हैदरगढ़ कोतवाली में तहरीर देकर धोखाधड़ी, कूटरचना, कूटरचित दस्तावेज को असली बताकर प्रयोग, लोक सेवक द्वारा आपराधिक न्याय भंग, चोरी , शांतिभंग व धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पूरा मामला हैदरगढ़ के रनापुर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज का है। यहां के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके कॉलेज के खाता कोआपरेटिब बैंक में है। इस खाते के अलावा कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामकुमार शुक्ला ने कूटरचित दस्तावेज से फर्जी खाता खुलवा लिया। इसके बाद वर्ष 2022-23 में निर्धारित शिक्षण शुल्क की 9,11400 रुपये, बच्चों को डरा धमकाकर प्रति छात्र 400 रुपये अतिरिक्त शुल्क के रूप में वसूल गए 787200 रुपये तथा पीटीए की 193200 रुपये की धनराशि को गबन कर लिया गया। जिसमें आरोप है कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामकुमार शुक्ला ने अपने सहयोगी प्रवक्ता भगत सिंह, व्यायाम शिक्षक राकेश सिंह और परिचारक मथुरा प्रसाद मौर्य के साथ मिलकर इस दौरान कुल 18 लाख 91 हजार 804 रुपये की धनराशि का गबन किया गया। इस पर पुलिस ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य समेत सभी चारों आरोपियों पर धोखाधड़ी व कूटरचना और धमकी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button