एसीएमओ व एसडीएम सिधौली ने मारा छापा पांच प्राइवेट अस्पताल के संचालन पर लगा प्रतिबन्ध

सीतापुर। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा उपजिलाधिकारी सिधौली ने अवैध अस्पताल के संचालन पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये औचक छापामार कार्यवाही की। इन आला अफसरों द्वारा उन प्राइवेट अस्पतालों की अपने टारगेट पर रखा गया जिनकी शिकायते लगातार मिल रही थी। छापामार कार्यवाही के दौरान हर चीज को बारीखी से देखा गया। जिसके चलते पांच अस्पताल अवैध रूप से चलते हुए पाए गये। आगामी आदेशों तक इन पांचों अस्पतालों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। जब तक अधिकारी आदेश नही देगे तब तक यह अस्पताल मरीजों का उपचार नही कर सकते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव तथा एसडीएम सिधौली की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पतालों पर छापा मार कार्यवाही की। जिसमें न्यू सेवा हास्पिटल सिधौली, रामनरेश तिवारी अस्पताल कमलापुर, श्रीराम हास्पिटल सिधौली, सांई अस्पताल सहित करीब पांच अस्पताल अवैध रूप से चलते पाये गये। जिनके संचालन पर आगामी आदेशों तक पूरी तरह रोक लगाते हुए कारण बताओं नोटिस भी भेजी गई है।

Related Articles

Back to top button