उत्तर प्रदेश में मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई संभल हिंसा मामले में दिल्ली का कनेक्शन सामने आ रहा है. इस मामले में पुलिस ने दिल्ली से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली से भी संभल हिंसा को भड़काने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस को दिल्ली कनेक्शन के अहम सबूत मिले हैं.
पुलिस के मुताबिक, हिंसा के बाद से कई दंगाइयों के दिल्ली में छिपे होने आशंका जताई गई है. दिल्ली के जामिया, ओखला, जफराबाद, सीलमपुर इलाको में संभल पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने अदनान को दिल्ली के बाटला हाउस इलाके से गिरफ्तार किया है.
बाटला हाउस में छिपा था अदनान
पुलिस दंगाइयों को शरण देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई कर सकती है. पुलिस की पूछताछ में अदनान ने बताया हिंसा के बाद वो दिल्ली के जामिया इलाके में चला गया, जहां बाटला हाउस इलाके में वो काफी समय तक अपने दोस्तों के साथ रह रहा था. संभल में हिंसा के आरोप में गिरफ्तार अदनान का घर सांसद जियाउर्रहमान रहमान के घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर है. CCTV फुटेज की जांच के आधार पर अदनान को गिरफ्तार किया गया.
संभल हिंसा में पुलिस पर पथराव और आगजनी में अदनान के शामिल होने की बात सामने आई है. वो अपने साथियों के साथ इस हिंसा में शामिल था. अदनान के बाकी साथी दिल्ली में ही छिपो हो सकते हैं. पुलिस दिल्ली के कई इलाके में छापेमारी कर रही है.
शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान संभल में हिंसा भड़क गई. इस दौरान भीड़ पुलिस पर पथराव करने लगी. पथराव के बाद फायरिंग की घटना भी हुई. जब मौके पर हालात बेकाबू होने लगे तो पुलिस ने वहां अश्रु गैस के गोले दागे. इस घटना के पुलिस फायरिंग की कई वीडियो फुटेज भी सामने आई हैं. इसी मामले में अब दिल्ली से तार जुड़े होने के सबूत सामने आए हैं.