संदेशखाली मामले का आरोपी गिरफ्तार 

 कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां शेख पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। बता दें कि टीएमसी ने शाहजहां शेख को छह साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया।

टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने बताया कि शाहजहां शेख को छह साल के लिए पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला लिया गया।

शाहजहां शेख गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के बाद से शाहजहां शेख फरार था, लेकिन 55 दिनों बाद गुरुवार की सुबह पुलिस को कामयाबी मिली। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने बताया,

शाहजहां शेख को उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरवन के बाहरी इलाके में संदेशखाली से लगभग 30 किमी दूर मिनाखान थाना क्षेत्र में एक घर से गिरफ्तार किया गया।

10 दिनों की पुलिस हिरासत में

बकौल रिपोर्ट, शाहजहांं शेख को गिरफ्तार करने के बाद बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।

Related Articles

Back to top button