पेट्रोल डालकर डूडा अधिकारी को मारने व स्वयं को आत्महत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

भयभीत कर डूडा अधिकारी से पांच हजार रुपया लेने का आरोप

अभियुक्त के पास से 5120 रुपया, पेट्रोल व माचिस बरामद

बलिया। कोतवाली पुलिस ने डूडा बलिया के एक अधिकारी द्वारा पैसा नहीं देने पर उनको पेट्रोल डालकर जान से मारने तथा स्वयं को भी आत्महत्या करने की बात कहने वाले मनबढ़ को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया।

कोतवाली पुलिस को डूडा के एक अधिकारी द्वारा फोन से सूचना दिया गया कि डूडा आफिस में एक व्यक्ति आकर मुझसे 5000 रुपए जबरदस्ती मांग रहा है। मेरे द्वारा पैसा देने से मना किया गया तो वह हाथ में पेट्रोल जैसा तरल पदार्थ लिए कह रहा है कि पैसा मुझे नहीं दोगे तो मैं तुम्हारे ऊपर डालकर आग लगा दूंगा। मुझे भयभीत करके 5000 रुपये ले लिया, जो अभी यहा से जा रहा है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। जिसके बाद कोतवाली अंतर्गत सिविल चौकी इंचार्ज माखन सिंह ने हमराही के साथ पहुँचे, जहां डूडा के अधिकारी द्वारा इशारा कर बताया कि यही वह व्यक्ति है जो हाथ में हरे रंग का झोला लिये हुए है। जिसमें तेल का बोतल रखा है। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो 08-10 कदम पीछे भागकर खड़ा होकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि जानता हूँ कि डूडा वाले मुझे पूर्व के मुकदमें में गिरफ्तार करने के लिये आपको सूचना दिये है। आप हमसे दूर रहिये नहीं तो मैं अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लूंगा।

यह कहते हुए अपने पास रखे बोतल के ढक्कन को खोलकर अपने ऊपर डालने लगा तथा अपने जेब में रखे माचिस को निकाल लिया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम व पता अजय कुमार राम पुत्र विजय राम निवासी मिश्र नेवरी थाना कोतवाली जनपद बलिया बताया। पकड़े गए अभियुक्त के पाकेट से 5120 रुपये, दाहिने हाथ से एक माचिस तथा प्लास्टिक के बोतल पेट्रोल बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली में विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।

Related Articles

Back to top button