सीएमएस पर छेड़छाड़ का आरोप, प्रसूता ने किया हंगामा

बदायूँ। प्रसूता को डिलीवरी के चार दिन बाद पेट में दर्द हुआ और रक्तरत्राव शुरू हुई तो वह अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची। अल्ट्रासाउंड के दौरान प्रसूता ने सीएमएस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। वहीं प्रसूता और पति ने जब हंगामा किया तो सीएमएस ने मौके पर पुलिस को बुला लिया और जबरिया आरोप लगाकर फसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
मामला जिला महिला अस्पताल का है। चार दिन पहले सहसवान इलाके की एक महिला अस्पताल में डिलीवरी हुई। और वह इस समय भर्ती भी है। महिला के पेट में चार दिन बाद दर्द हुआ। और रक्तरत्राव भी होने लगी। इस पर वार्ड में देखने पहुंची डॉ अल्ट्रासाउंड लिख दिया। बताया जाता है कि प्रसूता का बच्चा अभी एसएनसीयू में भर्ती है।
शुक्रवार को प्रसूता अल्ट्रासाउंड रूम में अपना अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची। अल्ट्रासाउंड के दौरान महिला अचानक चीखने और चिल्लाते हुए गेट के बाहर से पति को बुलाया और सीएमएस पर कपड़े उतारने के गंभीर आरोप लगा दिए और हंगामा खड़ा कर दिया। प्रसूता आरोप लगाया है कि अल्ट्रासाउंड करते समय उसके कपड़े नीचे उतार दिए और अश्लील गाना गाने लगे। हंगामा ज्यादा होने पर सीएमएस ने कोतवाली पुलिस को बुला लिया।
पुलिस ने हालांकि महिला की शिकायत को सुना और फिर वहां के अन्य कर्मचारियों व प्रसूताओं क्या बयान दर्ज किए हैं। इसके साथ सीएमएस का भी बयान लिया है। पुलिस ने हंगामा को शांत कर दिया और जांच के बाद कार्रवाई का शासन देते हुए वार्ड में प्रसूता और पति को भेज दिया।
जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ इंदुकांत वर्मा ने बताया है कि महिला और उसका पति बेवजह आरोप लगा रहे हैं। आरोप सारे झूठे हैं। और प्रसूताओं की समस्याओं को देखते हुए मैंने अल्ट्रासाउंड खोलकर सुविधा चालू की और खुद अल्ट्रासाउंड रोजाना 35 सें 40 तक अल्ट्रासाउंड करता हूँ। फिलहाल अभी अल्ट्रासाउंड बंद कर दिया है और कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button