85 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार….

मुंबई: विभिन्न बैंकों में फर्जी दस्तावेज जमा कर बैंक से धोखाधड़ी करने के आरोपी को क्राइम ब्रांच युनिट 3 विरार ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। यह महाठग पुणे से गिरफ्तार हुआ है। महाठग की गिरफ्तारी से 3 अपराध का खुलासा हुआ है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में युनिट 3 के पीआई प्रमोद बड़ाख की टीम ने की है। पुलिस के मुताबिक,22/2/2018 से 19/08/2021 के बीच आरोपी (1).चेतन शहा (2).विनोद मिश्रा,(3). पंकज तिवारी (4) दीपक शुक्ला द्वारा अपने फायदे के लिए एक-दूसरे से मिलीभगत कर,आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड से धोखाधड़ी करने के इरादे से झूठे दस्तावेज़ बनाकर, बैंक में जमा कर दिए और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड से ऋण ले लिया।

पुलिस ने बताया कि,मामले में अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 472, 474, 120 (ब) के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके बाद युनिट 3 की अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गयी। आरोपी दीपक गुलाब चन्द्र शुक्ला उम्र 34 वर्ष ( निवासी – मोशी प्राधिकरण,चिखली,पिंपरी चिंचवड, जि.पुणे ) को चिखली,पिंपरी चिंचवाड़, पुणे से हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में पता चला है, कि आरोपी दीपक गुलाबचंद शुक्ला अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न बैंकों में फर्जी दस्तावेज जमा कर 85 लाख रुपये का कर्ज लिया है।

Related Articles

Back to top button