अल्ट्राटेक द्वारा स्कूली बच्चों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

डाला(सोनभद्र)अल्ट्राटेक सीमेंट के सीएसआर द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों को रविवार को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। बच्चे सीमेंट बनाने की प्रक्रिया और सुरक्षा नियमों की जानकारी से अवगत हुए।
अल्ट्राटेक डाला सीमेंट वर्क्स के सीएसआर द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक लेवल पर क्विज के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं को संयंत्र प्रमुख संदीप हिवारेकर ,खंड शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक के दिशा निर्देशन एवं एफएचएचआर संजीव राजपूत,एडमिन प्रमुख बन्ने सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बच्चों में जागरूकता लाने एवं आसपास के क्षेत्र में कार्य शैली को समझना और उसे अपने जीवन में अपनाना है।ताकि उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में काम आ सके। सुरक्षा प्रमुख सुरेश शर्मा ने बच्चों को प्लांट एवं सीमेंट बनने की विधि के साथ-साथ सुरक्षा के नियमों के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी।इस दौरान सुरक्षा विभाग से विश्वजीत सोडा , सीएसआर से रोहित श्रीवास्तव ,धनंजय कुमार सिंह ‘विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में हिरदेश कुमार सिंह ,उमा सिंह पटेल , हरपाल सिंह, अनामिका , आंचल , सिंधु मिश्रा ,रीता जयसवाल , तरुण सिकरवार , विनीता, करुणा शर्मा, आनंदित एवं वरुण कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button