डूसू कार्यालय में एनएसयूआई के तोड़फोड़ करने काे लेकर एबीवीपी ने डीयू में किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने 14 जुलाई को डूसू कार्यालय में एनएसयूआई द्वारा की गई तोडफ़ोड़ मामले में कार्रवाई करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को सोमवार को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय में एनएसयूआई के अभि दहिया एवं एनएसयूआई के गुंडों द्वारा सुनियोजित तरीके से की गई तोड़फोड़ बहुत ही निंदनीय है। इस पूरे प्रकरण के खिलाफ़ आज हमने दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को अपना ज्ञापन सौंपा। उन्हाेंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में इस प्रकार की घटनाएं होना पूरे छात्र समुदाय के लिए चिंतनीय है। ऐसे में इस प्रकार की घटनाओं को बढ़ावा देने वाले छात्र संगठन एवं उनके पदाधिकारियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।

एबीवीपी दिल्ली प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि एनएसयूआई की सच्चाई सबके सामने आ गई है। यह छात्र संगठन किस प्रकार से हिंसक गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रहा है, यह डूसू कार्यालय के तोड़फोड़ मामले के प्रकरण से पूरा स्पष्ट हो गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ कार्यालय में डूसू उपाध्यक्ष एनएसयूआई के अभि दहिया एवं उनके गुंडों द्वारा की गई तोड़फोड़ पूरे छात्र समुदाय के लिए शर्म की बात है। इस तोड़फोड़ मामले से एनएसयूआई का असली चेहरा सबके सामने आ गया है। एनएसयूआई के अभि दहिया एवं एनएसयूआई पूरे आलाकमान को अपने किए हुए पर कार्य पर शर्म आनी चाहिए कि एनएसयूआई वाले रात को डूसू कार्यालय में दारू पीने जैसी निंदनीय घटना में पकड़े गए हैं। प्रदर्शन में डूसू सचिव अपराजिता तथा डूसू संयुक्त सचिव सचिन बैसला उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button