नई दिल्ली। साल के दूसरे महीने फरवरी माह की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह माघ महीने के नाम से जाना जाता है। इस महीने का अपना एक धार्मिक महत्व है। फरवरी महीने में ज्यादा त्यौहार नहीं आते हैं, लेकिन फिर भी यह महीना सभी के लिए इतना खास है क्योंकि इस महीने में केवल 28 दिन होते हैं।
इस महीने की शुरुआत कालाष्टमी व्रत, षटतिला एकादशी और प्रदोष व्रत के साथ हो रही है। इसके बाद दूसरे सप्ताह में मौनी अमावस्या, गणेश चतुर्थी, कुंभ संक्रांति, विनायक चतुर्थी और बसंत पंचमी है, जो छात्रों और कलाकारों के लिए एक खास दिन होने वाला है। इस शुभ दिन पर देवी सरस्वती की पूजा का विधान है।
माह के तीसरे सप्ताह में रथ सप्तमी, भीष्म अष्टमी और नर्मदा जयंती मनाई जाएगी, जिसका अपना एक खास महत्व है। वहीं महीने के आखिरी सप्ताह में प्रदोष व्रत, ललिता जयंती, माघ पूर्णिमा पड़ रही है। आइए फरवरी माह के व्रत और त्योहार की तिथि के बारे में जानते हैं, जो इस प्रकार है –
फरवरी माह के व्रत और त्योहार 2024
षटतिला एकादशी – 6 फरवरी, 2024
कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत -7 फरवरी, 2024
मासिक शिवरात्रि – 8 फरवरी, 2024
माघ मास की अमावस्या, मौनी अमावस्या – 9 फरवरी, 2024
कुंभ संक्रांति, गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी – 13 फरवरी, 2024
बसंत पंचमी – 14 फरवरी, 2024
भीष्म सप्तमी, रथ सप्तमी, नर्मदा जयंती – 16 फररवरी, 2024
जया एकादशी – 20 फरवरी, 2024
शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत – 21 फरवरी, 2024
गुरु रविदास जयंती, ललिता जयंती – 24 फरवरी, 2024
माघ पूर्णिमा व्रत – 24 फरवरी, 2024
संकष्टी चतुर्थी – 28 फरवरी, 2024