नई दिल्ली। सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 1’ के फर्स्ट रनर-अप रहे अमित साना ने विनर अभिजीत सावंत को लेकर हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया था। अमित साना का कहना था कि अभिजीत सावंत को विनर बनाया गया था। ऐन मौके पर उनकी वोटिंग लाइन बंद कर दी गई थी, ताकि अभिजीत विनर बन सके। अब अभिजीत सावंत ने इन आरोपों पर रिएक्ट किया है।
अभिजीत सावंत ने अमित साना को कहा नादान
अभिजीत सावंत ने अमित साना के आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उन्हें अपने भविष्य पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, ना कि इस तरह के दावों पर। न्यूज18 के साथ बातचीत में अभिजीत ने कहा-
वह बहुत नादान हैं। मैं कई प्रतियोगिताओं में गया हूं। आप प्रतियोगिता क्यों हारे, इसके कई कारण होते हैं। यह सिर्फ एक चीज नहीं है। उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि वह रनर-अप थे। ऐसा नहीं था कि शो में केवल हम दोनों ही टैलेंटेड थे, उस शो में कई और भी टैलेंटेड प्रतियोगी थे।
अमित साना के आरोप पर अभिजीत ने उठाया सवाल
अभिजीत ने अमित साना के उस आरोप पर सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा कि फिनाले से दो दिन पहले उनकी वोटिंग लाइन बंद कर दी गई थी। इस पर सिंगर ने कहा-
मुझे लगता है कि उनके लोगों ने इस तरह के आरोपों से उन्हें अवगत कराया है और यह भावुक भी हो सकता है। ये उनकी अपनी राय हो सकती है। पूरा भारत हमें वोट दे रहा था। यह कैसे मुमकिन हो सकता है कि हममें से एक को वोट मिल रहा है और दूसरे को नहीं?इंडियन आइडल 1 पर इंटरनेशनल टीम की भी नजर थी। मुझे याद है कि वे हर समय सेट पर मौजूद रहते थे।
अभिजीत सावंत पर शो जीतने पर लगे कई आरोप
अभिजीत सावंत का ये भी कहना है कि इंडियन आइडल जीतने के बाद उनके खिलाफ कई बार इस तरह के आरोप लगाए गए। उन्होंने याद किया कि एक बार एक मैगजीन ने उनकी फोटो लगाते हुए लिखा था, “शो में धांधली हुई है।” अभिजीत ने ये भी कहा कि लोगों को शिकायत करने से ज्यादा अपने भविष्य पर ध्यान देना चाहिए।
अमित साना ने ये भी कहा कि अभिजीत की जीत के पीछे राजनीतिक प्रभाव था। इसे सिंगर ने अनफेयर बताया और कहा कि इन मुद्दों पर बात करना उन्हें सही नहीं लगता है।