जमीन कारोबारी का संदिग्ध परिस्थिति में अपहरण

मथुरा। शहर कोतवाली के नए बस अड्डा के पास से बृहस्पतिवार शाम एक जमीन कारोबारी का संदिग्ध परिस्थिति में अपहरण हो गया। उसके दोस्त ने पुलिस को सूचना दी कि कार सवार चार लोग उसे जबरन ले गए हैं। हालांकि देर रात तक परिवार को फिरौती या अन्य किसी संबंध में कोई कॉल नहीं आई। पुलिस देर रात तक कारोबारी की तलाश में लगी रही। घटना को लेनदेन के विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

महोली रोड स्थित सुदामापुरी इलाके में रहने वाले केके अग्रवाल जमीन खरीद-बिक्री का काम करते हैं। पुलिस के अनुसार शाम छह बजे बबलू नाम के एक व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि वह और केके अग्रवाल नए बस अड्डे के पास एक कार में बैठकर कार सवार से बात कर रहे थे। इसी बीच कार सवार ने उसे कोल्ड ड्रिंक लेने को भेज दिया।

कार के पास अन्य चार लोग भी खड़े थे, वह केके अग्रवाल को कार में डालकर ले गए। उनका फोन भी बंद है। पुलिस तत्काल हरकत में आई और छानबीन शुरू की गई। उनकी पत्नी ने बताया वह किसी को जमीन दिखाने की बात कहकर घर से गए थे। इंस्पेक्टर रवि त्यागी के अनुसार फोन पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। परिवार वालों ने देर रात तक तहरीर नहीं दी थी।

Related Articles

Back to top button