खेल। एबी डिविलियर्स, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने विराट कोहली के फ्यूचर प्लान को लेकर बात की है. साउथ अफ्रीका में टी20 लीग की शुरुआत हुई है जिसका नाम एसएटी20 है. ऐसे में डिविलियर्स चाहते हैं कि कोहली और धोनी अपने करियर का अंत इस लीग में खेलकर करें. हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए डिविलिलियर्स ने अपनी ख्वाहिश जाहिर की है.
मिस्टर 360* ने कहा कि, “मुझे लगता है कि विराट को यहां लाना बहुत संभव होगा, शायद उनके अंतिम सीज़न के लिए हम उन्हें शानदार विदाई दें सकते हैं. मैंने रॉबिन उथप्पा और आरपी सिंह से इस बारे में बात की है. हमने अभी कुछ समय साथ बिताया था. मैंने उन दोनों को कहा कि, यदि कोहली यहां खेलते हैं तो काफी अच्छा रहेगा.”
डिविलियर्स ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, “सीजन 2 में भारतीय खिलाड़ियों को यहां देख पाना अभी मुश्किल है. लेकिन तीसरे या फिर चौथे सीजन में ऐसा हो सकता है. डिविलियर्स को साउथ अफ्रीका टी20 के दूसरे सीजन के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
एबी ने कहा, “यह तय नहीं है कि हमें कौन मिलेगा, लेकिन यह निश्चित रूप से कोशिश करने लायक है कि धोनी और विराट जैसे खिलाड़ी यहां आकर अपने करियर का अंत करेंगे तो काफी अच्छा रहेगा.”
भारतीय टीम 10 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का आगाज करने वाली है. पहले टी-20 सीरीज खेली जाएगी तो वहीं वनडे सीरीज खेला जाएगा. वहीं, साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी भारतीय टीम खेलने वाली है. टी-20 और वनडे सीरीज में कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं. विराट टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.
टेस्ट के लिए भारतीय टीम।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा
3 टी20 के लिए भारतीय टीम।
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर
3 वनडे के लिए भारतीय टीम।
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर
भारत vs साउथ अफ्रीका शेड्यूल
टेस्ट सीरीज शेड्यूल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट, 26 दिसंबर, सेंचुरियन
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट, 3 जनवरी, केप टाउन
वनडे सीरीज शेड्यूल
भारत Vsसाउथ अफ्रीका, पहला वनडे, 17 दिसंबर, जोहान्सबर्ग
भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा वनडे, 19 दिसंबर, जीकेबरहाॉर
भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा वनडे, 21 दिसंबर, पार्ल
टी20 सीरीज
भारत Vs साउथ अफ्रीका, पहला टी20, 10 दिसंबर, डर्बन
भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20, 12 दिसंबर, जीकेबरहा
भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा टी20, 14 दिसंबर, जोहान्सबर्गफीॉफ