दिल्ली के चुनावी दंगल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भी एंट्री हो गई है. शाह ने दिल्ली में बीजेपी के संकल्प पत्र का पार्ट-3 जारी करने के बाद राजौर गार्डन में एक चुनावी सभा की. जहां, उन्होंने राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार और पूर्व मुख्य अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि हमें दिल्ली को दुनिया भर की राजधानियों में नंबर-1 बनाना है. 10 साल तक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कुशासन और भ्रष्टाचार का शासन चलाया है. 10 साल में इन्होंने कोई काम नहीं किया. इन्होंने सिर्फ वादाखिलाफी एवं धोखा देने का काम किया है.
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने कह दिया है कि गरीब कल्याण की कोई योजना बंद नहीं होने जा रही है. इन्होंने सिर्फ धोखा देने का काम किया है. मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर दवा घोटाला, दिल्ली की सड़कों को बारिश में झील बनाने का काम किया. इन्होंने स्कूलों मंदिरों एवं गुरुद्वारों के पास शराब के ठेके खोले. मोदी जी इन्हें और इनके मंत्रियों को जेल भेजने का काम किया है. आज तक यमुना साफ नहीं हो पाई और न ही केजरीवाल ने उसमें डुबकी लगाई. हमारी सरकार आएगी तो हम गुजरात में साबरमती रिवर फ्रंट की तरह यमुना रिवर फ्रंट बनाने का काम करेंगे.
अस्पताल के नाम मोहल्ला क्लीनिक खोलकर AAP ने किया घोटाला
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी वालों ने अस्पतालों के नाम पर मोहल्ला क्लीनिक खोलकर घोटाला किया है. देश भर के गरीबों के लिए 5 लाख रुपए का इलाज रोककर रखा है. हम 10 लाख रुपए तक आपका इलाज करवाएंगे. 10 साल बाद इसका हिसाब किताब करने का वक्त आ गया है. दिल्ली में प्रदूषण के हालात बदतर हो चुके हैं. अन्ना हजारे को भी शर्म आ रहा होगा कि केजरीवाल कैसा बेशर्म है. इन्होंने हजारों करोड़ का शराब घोटाला किया. आम आदमी पार्टी की सरकार में घोटालों की झड़ी लग गई.
दिल्ली के शिक्षा मंत्री जेल गए
जल बोर्ड घोटाला
DTC बस घोटाला
स्मार्ट क्लासरूम घोटाला
CCTV घोटाला
शीश महल घोटाला
उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी के बंगले में ताली बजाने से गेट खुलता है. रिमोट से पर्दा उठता है. जिस पैसे से अस्पताल-स्कूल बनाना था उससे इन्होंने शीश महल बनवाया. 5 तारीख को बटन दबा दो, आम आदमी पार्टी अपने आप चली जाएगी. हमारी सरकार आएगी तो हम गरीब महिला को 2500 रुपए सीधे उसके खाते में भेजेंगे. हर गरीब का 10 लाख रुपए तक इलाज मुफ्त होगा. वरिष्ठ नागरिकों का पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपए करेंगे. जेजे क्लस्टर में 5 रुपए में भरपेट भोजन देंगे.
बीजेपी दिल्ली की कायापलट कर देगी, बोले शाह
शाह ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में 1700 से ज्यादा अनधिकृत कालोनियों को मालिकाना हक दिलाएगी. नरेंद्र मोदी का वादा पत्थर की लकीर है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया, आतंकवाद एवं नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर, ट्रिपल तलाक भी खत्म किया. दिल्ली की जनता से अपील की है कि वो डबल इंजन की सरकार बनाए और हम दिल्ली का कायापलट करेंगे.