दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अगले कुछ सालों में पूरी दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी की सप्लाई की जाएगी. आज से राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू हो रही है.
केजरीवाल ने कहा कि साल 2015 में जब हमने दिल्ली की सरकार संभाली थी तब उस समय लगभग 50 से 60 फीसदी दिल्ली में टैंकरों से पानी जाया करता था. यहां बहुत बड़ा टैंकर माफिया था. आज 10 साल के बाद मुझे कहते हुए खुशी हो रही है कि 97 फीसदी से ज्यादा दिल्ली में पाइपलाइन से पानी जाता है. अभी पूरी दिल्ली में 24 घंटे पानी नहीं है और साफ पानी भी नहीं है, लेकिन राजेंद्र नगर के डीडीए फ्लैट से आज इसकी शुरुआत हो रही है.