वार्षिक रिजल्ट में प्रथम स्थान मिलने पर परिवार वालों ने मने खुशी
बदायूं । जिले के सहसवान नगर के आर के एम पब्लिक स्कूल शाहबाजपुर महल वार्षिक रिजल्ट घोषित होते हुए छोटी बच्ची
अलविया खान पुत्री फरीद अहमद ने अपनी कक्षा पांच में 98.3% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नगर के प्रतिष्ठित आर के एम पब्लिक स्कूल शाहबाजपुर महल के कक्षा पांच की छात्रा हैं। अलविया खान की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंधक श्री फरीद अहमद व प्रधानाचार्या श्रीमती नोकरा खान इस मौके पर मुख्य अतिथि संरक्षक नशेमन फुटवियर व ओरेजन क्रिएशन एडवरटजिंग कंपनी के डायरेक्टर अजहरूल समद उर्फ खुर्रम और उनके सहयोगी जीशान अहमद के सौजन्य से बच्चों को उत्साहित करते हुए कहां की शुरुआत से ही बच्चों का शारीरिक विकास खेलकूद,शिक्षा एवं माता-पिता के साथ-साथ अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेते रहना चाहिए और कहां आर के एम पब्लिक स्कूल शाहबाजपुर महल द्वारा अच्छी शिक्षा देने का संस्थान है उसके बाद रिजल्ट वितरित किया प्रथम अलविया खान कक्षा पांच की छात्रा है द्वितीय श्रेणी मोहम्मद मूईज पुत्र आरिफ सलमानी कक्षा पांच का छात्र को साइकिल वितरण की गई साइकिल देखकर दोनों छात्र-छात्राओं का चेहरा खिल उठा आर के एम पब्लिक स्कूल अन्य कक्षाओं के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रमोद इंटर कॉलेज में टीचर फरीद अहमद की सुपुत्री हैं वह शुरुआत से ही पढ़ने में काफी होशियार है। उनका सपना बड़े होकर पुलिस कमिश्नर बनकर देश की सेवा करने का है। अलविया खान की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम मौके पर कामिल खान,बबलू सलमानी, अदनान अली खा,आसिफ,आर जी मौर्य,अनूप कश्यप एवं समस्त स्कूल स्टाफ मौजूदा रहा |