किसान कल्याण केंद्र बनने का रास्ता साफ

हरदोई। कछौना में राजकीय कृषि बीज भण्डार गौसगंज मार्ग पर स्थित है। यह भवन काफी पुराना व क्षतिग्रस्त हो गया है। दीवारें दरक गई हैं। प्लास्टर उखड़ रहा है, कभी भवन ढह सकता है, कर्मचारी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं, कभी भी हादसा होने की प्रबल संभावना है। इस भवन के जीर्णोद्धार कराने के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल ने क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा को पत्र लिखा था। विधायक ने शासन को लिखा पढ़ी की, जिसपर शासन द्वारा किसान कल्याण केंद्र स्वीकृत कर दिया। भूमि की उपलब्धता के बाद किसान कल्याण केंद्र बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। इससे कर्मचारियों के साथ किसानों को लाभ मिलेगा।

बताते चले विकासखंड कछौना के किसानों को बेहतर खेती करने के लिए जागरूकता व बीज, उपकरण, कीटनाशक विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कछौना की गौसगंज मार्ग पर राजकीय कृषि बीज भंडार स्थित है। यह भवन काफी पुराना है, यह भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जगह-जगह से प्लास्टर उखड़ गया है, दीवारें दरक गई हैं। भवन की हालत काफी जर्जर है। यह भवन कभी भी गिर सकता है। बरसात के समय छत से पानी टपकता है। कर्मचारी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं। जिससे कभी भी अनहोनी घटना के शिकार हो सकते हैं। दूर दराज से प्रतिदिन सैकड़ो किसानों का आवागमन रहता है। इस भवन के जीर्णोद्धार के लिए भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नवीन पटेल ने क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। बरसात में पानी टपकने से आवश्यक कागजात व बीज खराब हो जाते हैं। विधायक ने शासन को पत्र लिखकर भवन का जीर्णोद्धार कराने व किसान कल्याण केंद्र बनवाने की मांग की। शासन ने भवन का स्थलीय जांच कराई। नियमानुसार भवन का ध्वस्तीकरण कराते हुए किसान कल्याण केन्द्र हेतु 25×25 मीटर भूमि उपलब्धता के आधार पर किसान कल्याण केन्द्र बनवाने की स्वीकृत कर दी। किसान कल्याण केंद्र की स्थापना कंस्ट्रक्शन ऑफ मल्टीपर्पज सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर किसान कल्याण केंद्र बनवाया जायेगा। विधायक के इस प्रयास से कर्मचारियों व किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों के जीवन में बदलाव आएगा।

Related Articles

Back to top button