खनन माफियाओं द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता के खिलाफ जे के ए ने उठाई आवाज।

बाराबंकी। खनन माफियाओं द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता के खिलाफ जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने आवाज उठाते हुए जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है।
आपको बताते चलें कि खनन माफिया मुरारी वर्मा व टुर्री वर्मा पुत्र मदन वर्मा निवासी रामपुर कटरा थाना सफदरगंज द्वारा विगत कई दिनों से हनुमान प्रसाद निवासी उपरोक्त के खेत से शाम से सुबह तक अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर रहे थे जिसकी जानकारी पत्रकारों को मिली।विगत 08 मार्च को सुबह कई पत्रकार मिट्टी खनन स्थल पर पहुंचे और खबर को कवरेज किया।उसके उपरांत पत्रकारों के द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल व एसडीएम सिरौलीगौसपुर को फोन के माध्यम से सूचित किया गया।जिसपर क्षेत्रीय लेखपाल दीपक कुमार पांडेय ने खनन स्थल पर पहुंच कर जांच किया। इसी बात से नाराज दबंग खनन माफियाओं ने खबर कवरेज करके वापस जाते समय पत्रकारों को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी।इस सारे मामले को लेकर सभी पत्रकारों की आवाज को उठाते हुए जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रदेश प्रमुख महासचिव धर्मराज यादव ने सभी पत्रकारों के साथ मिलकर आईजीआरएस के माध्यम से उप-जिलाअधिकारी सिरौली गौसपुर को अवगत कराया है और दबंग खनन माफियाओं के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button