पुरुलिया। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शनिवार को एक ट्रक ने स्टेट हाईवे पर कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुरुलिया के एसपी अविजीत बनर्जी के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए कंक्रीट ले जा रहे ट्रक ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जब स्थानीय लोग चालक को पकड़ने के लिए ट्रक की ओर दौड़ने लगे, तो चालक ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया। इस अफरातफरी में उसने पहले एक तिपहिया वाहन, जो यात्रियों से भरा हुआ था और फिर कुछ राहगीरों को टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, नितुड़िया थाना क्षेत्र का अंतर्गत सड़वड़ी मोड़ का निवासी कुछ लोगों ने इसी थाना क्षेत्र का वागारडांगा गांव का एक विवाह समारोह से ई रिक्शा लेकर अपना गांव लौट रहा था। इस बीच, सड़क में भामुरिया गांव के पास भामुरिया मोड़ पर ट्रक ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिस वजह से ई-रिक्शा चालक समेत तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिन यात्रियों की मौत हुई है उनमें श्यामापद मंडल (74), भाग्यवती मंडल (63) और मृदुल मंडल (45) शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है, उसको नितुड़िया ब्लॉक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद ट्रक चालक ने लापरवाही की सारी सीमा को तोड़कर इसी थाना क्षेत्र के महाराज नगर गांव के पास सड़क पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार और महाराज नगर गांव निवासी जवहर लाल टुडू (68), और सारामनी टुडु (58) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रक का कहर यहीं तक नहीं थमा। इसके बाद ट्रक चालक ने नितुड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिनाकुड़ी गांव के पास चिनाकुड़ी मोड़ पर कुल 3 बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस घटना में करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पारवेलिया गांव के पास रोकने के लिए मजबूर कर दिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ट्रक को जब्त कर के चालक से पूछताछ कर रही है।