इनामी अंतर्जनपदीय अपराधी सहित कुल 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

विसवां सीतापुर । पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिसवां उदयराज सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम थाना बिसवां – प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, उ0नि0 उग्रसेन सिंह, उ0नि0 हमीदुल्लाह, का0 धीरेंद्र यादव, का0 प्रमोद
पुलिस टीम सर्विलांस/स्वाट – प्रभारी सर्विलांस निरीक्षक सतेन्द्र विक्रम सिंह, उ0नि0 राजबहादुर, उ0नि प्रदीप दुबे , हे0का0 विष्णु सिंह , हे0का0 विशाल गुप्ता, का0 सैंकी यादव, का0 रवि सिंह, का0 भानू राठी,का0 अंकुर बलियान द्वारा चोरी के अभियोगो में प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों 1.बचऊ पुत्र रामप्रसाद निवासी लोनियनपुरवा मजरा बेदौरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर 2.नितिन पुत्र रामलखन निवासी ग्राम सेवता थाना रेउसा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनसे कुल 2260 रुपए नगद, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु, एक अंगूठी पीली धातु बरामद हुए है तथा साथ ही अभियुक्त बुचऊ से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद हुए हैं।

अभियुक्त बुचउ द्वारा थाना बिसवां के ग्राम जोगीपुर, थाना तालगांव के ग्राम चंदीपुरवा मजरा मदनापुर गाढी, ग्राम जौहरापुर तथा थाना रेउसा क्षेत्र में विभिन्न चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया है। अभियुक्त बुचऊ ने पूछताछ में बताया कि चोरी का समान जेवर, सोना, चांदी व पैसे आदि मिलते थे जिसे अपने साथियों के साथ आपस में बांट लेते थे तथा चोरी का सारा सामान जेवर अभियुक्त नितिन उपरोक्त को बेच देते थे। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त बुचऊ उपरोक्त थाना रेउसा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 149/23 धारा 380 भादवि0 में करीब 09 माह से वांछित चल रहा था जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त पर 10,000/-रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त बुचऊ के विरुद्ध पूर्व में भी जनपद सीतापुर सहित रायबरेली व बाराबंकी में विभिन्न आपराधिक कृत्यो में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु.अ.सं. 95/2024 धारा 25 (1-बी ) ए एक्ट पंजीकृत कर दोनो अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

Related Articles

Back to top button