नोएडा के सेक्टर 25 में एलीवेटेड रोड पर एक खौफनाक हादसे में एक स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना सेक्टर 20 पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, जब युवती को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद युवती स्कूटी समेत सड़क के किनारे स्थित एलीवेटेड रोड के पिलर पर जा पहुंची और वहां फंस गई.
आखिर कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा बेहद तेज गति से हुआ. अज्ञात वाहन ने अचानक स्कूटी को टक्कर मारी, जिसके बाद स्कूटी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और युवती एलीवेटेड रोड के पिलर पर जा लटकी गई. घटना के बाद तुरंत ही आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को समझने के बाद मदद के लिए आगे बढ़ गए.
बचाने के लिए दो युवक आगे आए
घटना स्थल पर उपस्थित लोगों में से दो पुरुषों ने तत्परता से बचाव का प्रयास किया. उन्होंने युवती को पिलर से सुरक्षित निकालने की कोशिश की, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और एंबुलेंस को भी सूचित किया गया. सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
हर रोज जाती है 400 लोगों की जान
भारत में हर दिन औसतन 1,200 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें लगभग 400 से 450 लोग अपनी जान गंवाते हैं. यह आंकड़े परिवहन मंत्रालय और सरकारी रिपोर्टों के आधार पर दिए गए हैं. सड़क दुर्घटनाओं के कारणों में ओवरस्पीडिंग, लापरवाही से गाड़ी चलाना, शराब पीकर ड्राइविंग, और सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी शामिल हैं.