हमीरपुर : बांदा और हमीरपुर की वाणिज्यकर की दस सदस्यीय एसआईबी टीम ने शहर की एक कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। टीम ने सबसे पहले कारोबारी की फ्लोर मिल में छापा मारा। इसके बाद शहर के कालपी चौराहा स्थित गोदाम में टीम पहुंची। कारोबारी के पास एक गुटखा की भी एजेंसी है। यहां टीम ने करीब चार घंटे तक अभिलेख खंगाले, मगर कितनी की कर चोरी मिली, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। टीम की छापेमारी से शहर के अन्य कारोबारियों के प्रतिष्ठान बंद हो गए।
बांदा के डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर पंकज सिंह और हमीरपुर के डिप्टी कमिश्नर कृष्ण प्रसाद की संयुक्त अगुवाई में कुल दस सदस्यीय एसआईबी टीम ने सबसे पहले कारोबारी के कुंडौरा गांव स्थित फ्लोर मिल पर छापेमारी की। टीम ने करीब एक घंटे तक इस फ्लोर मिल के अभिलेखों की छानबीन की। यहां से निकली टीम सीधे कारोबारी के कालपी चौराहा स्थित गोदाम पहुंची। टीम से मिली जानकारी के अनुसार इस कारोबारी के पास गुटखा की एजेंसी भी है। टीम को टैक्स चोरी की सूचना मिली है। जिसके आधार पर जांच-पड़ताल की गई। टीम ने गोदाम में करीब चार घंटे तक रहकर कारोबार से जुड़े सभी तरह के अभिलेखों की छानबीन। जांच-पड़ताल शाम सात बजे तक चलती रही। टीम ने जांच से जुड़ी किसी किस्म की जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस छापेमारी की वजह से शहर के कई बड़े कारोबारी और एजेंसी होल्डरों के गोदामों के शटर गिर गए।