नानपारा बहराइच मे बढ़ती हुई महंगाई आसमान छू रहे खाद्य पदार्थ के दाम
यूपी के बहराइच नानपारा में बढ़ती हुई महंगाई से लोगों के किचन का जायका कम कर दिया है बहराइच में 220 रुपए प्रति किलो बिक रहे लहसुन व 60 रुपए प्रति किलो बिक रहे प्याज ने एक बार फिर लोगों के किचन का जायक बिगाड़ दिया है लहसुन प्याज के साथ-साथ आलू भी किसी से काम नहीं रहा बहराइच नानपारा में 30 से ₹40 प्रति किलो आलू भी पहुंच गया लोगों का कहना है कि सरकार का नियंत्रण खाद्य पदार्थ पे खत्म हो गया है इसलिए अब किचन के जायके पर महंगाई ने बड़ा प्रहार किया है
बहराइच, नानपारा में अगर बात की जाए दलहन की तो अरहर की दाल 180 रुपए से 190 रुपए प्रति किलो बिक रही है वहीं उर्द की दाल भी अरहर दाल का पीछा करते हुए 150 रुपए से 160 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है
यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बढ़ती हुई महंगाई पर दिए गए बयान पर लोगों ने दिया उत्तर कहां मंत्री जी बताएं यूपी के किस दुकान में ₹100 किलो दाल मिल रही है सरकार लोगों से सिर्फ झूठ बोलती है ऐसे में महंगाई अब लोगों के किचन के जायके पर बड़ा प्रहार किया है मिडिल क्लास हो या मजदूर वर्ग सभी वर्ग पर महंगाई ने कारारा चोट किया है ।